हिमाचल में 153 सड़कें यातायात के लिए बंद, केलांग में-6.6 डिग्री पारा
1 min readशिमला, 14 फरवरी – हिमाचल प्रदेश में चार दिनों तक मौसम साफ रहने के आसार हैं जबकि बीते दिनों हुई बर्फबारी से राज्य में 153 सड़कें यातायात के लिए ठप हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया कि राज्य में 18 फरवरी तक मौसम साफ रहने की संभावना है जबकि 19 फरवरी को एक-दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है। राजधानी शिमला और अन्य भागों में आज मौसम साफ बना रहा। धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली है। पांगी के घिसल गांव में दो दिन पहले बर्फीले तूफान से ऐतिहासिक नाग मंदिर की छत उखड़ गयी। गनीमत यह रही कि गांव के घरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जहां मंदिर है, वहां से लोगों के घर काफी दूर हैं।