14 पुलिस अफसरों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी
 
                हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 14 पुलिस अफसरों के तबादला और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। संजीव लखनपाल को कमाडेंट होमगार्ड मंडी, मदन लाल को एसपी पीटीसी डरोह, रमन शर्मा को एएसपी सेकेंड इंडियन रिजर्व बटालियन सकोह, निश्चिंत सिंह नेगी को कमाडेंट होमगार्ड कुल्लू और सुनील दत्त को एएसपी सीआईडी शिमला लगाया है।

 
                        
 
                                 
                                 
                                