पास या फेल भी हो सकते 12वीं कक्षा के विद्यार्थी
1 min readशिमला, जून 05: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी सीबीएसई की तर्ज पर 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने की तैयारी कर ली है। बोर्ड के प्लान के तहत सभी छात्र पास नहीं होंगे बल्कि विद्यार्थियों को उनकी परफॉर्मैंस के आधार पर फेल भी किया जा सकता है।
आज शनिवार को होने वाली प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूल शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित करने के लिए तयार प्रारूप को रखेगी और प्रदेश मंत्रिमंडल की मुहर लगने के बाद स्कूल शिक्षा बोर्ड सरकार के निर्देशों पर परिणाम घोषित करने की तैयारी करेगा।
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना महामारी की बंदिशों के चलते जमा दो की परीक्षाएं केवल हिंदी विषय की परीक्षा होने के बाद स्थगित कर दी थीं क्योंकि प्रदेश में कर्फ्यू लग गया, जिसके चलते बोर्ड आगे की परीक्षाएं नहीं ले पाया। अब जब केंद्र सरकार ने सीबीएसई को बिना परीक्षा लिए 2 कक्षाओं के परिणाम घोषित करने के लिए कहा है तो ऐसे में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड पर भी बिना परीक्षा लिए परिणाम घोषित करने का दबाव बन गया था।
परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड ने जो मॉड्यूल तैयार किया है उसमें विद्यार्थियों को स्कूल में साल भर की उनकी गतिविधियों के मूल्यांकन के साथ-साथ मौजूदा सत्र में ली गई परीक्षा में प्राप्त अंकों तथा इंटरनल असैसमैंट के आधार पर अंक दिए जाएंगे।
बोर्ड ऐसे छात्रों को परीक्षा में फेल घोषित कर सकता है जिन्होंने प्री-बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन नहीं दी है। यही नहीं, 12वीं बोर्ड का परिणाम घोषित करते हुए 11वीं कक्षा में लिए हुए विद्यार्थी के अंकों को भी आधार बनाया जायेगा।
बोर्ड सूत्रों ने बताया है कि परिणाम घोषित करने में इन सभी बिंदुओं पर विचार करके ही विद्यार्थियों को 12वीं में अंक दिए जाएंगे। इस प्रकार घोषित परिणाम के आधार पर ही विद्यार्थियों को भविष्य का पाठ्यक्रम चुनने में सहायता मिलेगी।