रैपिड एंटीजन टैस्ट में 117 लोग निकले कोरोना पाॅजीटिव
1 min readहमीरपुर 18 मई। जिला में मंगलवार को रैपिड एंटीजन टैस्ट में 117 लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि मंगलवार को जिला में रैपिड एंटीजन टैस्ट के लिए कुल 514 सैंपल लिए गए, जिनमें से 117 पाॅजीटिव निकले।
भोटा, बलडूहक क्षेत्र के गांव कोहल और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। कमलाह, महारल, छबोट और पंजली में 3-3 लोग, धनेड़ क्षेत्र के गांव सेर, धनेटा, पपलाह, कुठार, भरमोटी, बलडूहक क्षेत्र के गांव बिहाल, बड़ाग्रां, कैहडरू, छोरब, रप्पड़, गवारडू, बराड़ा, भीड़ा, कधरियाणा, एनएचबीसी हमीरपुर, वार्ड नंबर-1 हमीरपुर में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।
गांव सम्मू, मंडी जिले के गांव संधोल, धंगड़, एनआईटी, उसियाणा, ट्रिकी, अमरोह, मटटनसिद्ध, चमनेड, बंजारा, करोट क्षेत्र के गांव बारियें, सुजानपुर के वार्ड नंबर-1, ओडरी, बटराण, लिंगवीं, गलोट, मंगुल, नेगेहरड़, ब्राहलड़ी, हटली, महल, देलड़ी, बडैहर, जमली, जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव सोहारी, लाहड़ कोटलू, बरोई, चठियार, जलाड़ी, तंबडी, कोटला, करनेहरा, जजरी, कोठी, मोरसू, धमणी, भगेटू, बड़सर, दुलेहड़ा, पुंडर, भगतपुर, बंगाणा क्षेत्र के गांव ननावी, सतरुखा, जमली, भलट, समीरपुर, पटनौण, झोखर, छेयोरीं, झटवाड़, घालियां, देगनेहड़ा, घरयाणा ब्राहमणा, अणु खुर्द, मुलाणा, घर्रट, गुहल, मटटन, कुडुआं दी धार और वार्ड नंबर-7 हमीरपुर में एक-एक पाॅजीटिव मामला सामने आया है। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पाॅजीटिव आई है।