Himachal Tonite

Go Beyond News

110 सैंपल निकले पाॅजीटिव

1 min read

Image Source Internet

हमीरपुर 14 मई। जिला में 110 और लोग कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। आरटी-पीसीआर टैस्ट में इनकी पुष्टि हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि इनके सैंपल 12 मई को लिए गए थे और इनकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह प्राप्त हुई है।
खरवाड़ क्षेत्र के गांव कंजयाण, कांगू क्षेत्र के गांव मालग और जलाड़ी क्षेत्र के गांव कोटला में 7-7 लोगों तथा जलाड़ी क्षेत्र के गांव हौर में 5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव आई है। तरक्वाड़ी और बटराण में 4-4 लोग, मोरसू में 3, रोपड़ी, जौड़े अंब क्षेत्र के गांव अघार, कराही, ताल क्षेत्र के गांव दयोट, ढनवान, कदरियाणी, चमसाई, खटवीं, दुरगाड़ा और खोरड़ में 2-2 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *