टिंबर ट्रेल रोपवे में केबर कार में करीब 11 लोगों के फंसने

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में टिंबर ट्रेल रोपवे में केबर कार में करीब 11 लोगों के फंसने की खबर सामने आई हैं। सूत्रों की मानें तो यहां पर हवा में यह केबल कार फंसी है और इन लोगों के बचाव के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।
हिमाचल प्रदेश के सोलन के टीटीआर रिसोर्ट परवाणू में मकेनिंल फाल्ट आने की वजह से पिछले 2 घंटो से केबल कार फंसी हुई है। बताया जा रहा यहां करीब 11 लोग मौजूद थे जिनमे से 4 को रेस्क्यू कर लिया गया है ।
वहीं, सोलन से कांग्रेस विधायक कर्नल धनी राम शांडिल ने बताया है कि डीसी से की बात गई है. शांडिल ने कहा कि जल्द सबको सुरक्षित निकाला जाएगा और सेना की मदद ली जाएगी।