Himachal Tonite

Go Beyond News

11 करोड़ 90 लाख, रुपये की लागत से जसरथ पुल का निर्माण कार्य होगा शुरू

केलांग,19 अप्रैल

तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास एवं सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्री डॉ राम लाल मार्कण्डेय ने आज जाहलमा, जसरथ, जुंढा, नाल्डा,देलड़ा, लोमच औथांग, यंगथांग, चेवर, वारिंग,थिरोट,शेलिंग, मुरिंग,चौखंग, नैनगाहर गांवों का दौरा किया जनसमस्याओं का निपटारा किया।

डॉ मारकंडा ने जसरथ में सिंचाई के लिए गांव की कुहल के लिए पाइप का प्रावधान करने की घोषणा की तथा निर्देश दिए कि दो कुहलों के लिए साढ़े चार लाख का पाइप खरीद शीघ्र की जाए।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से जसरथ पुल सम्बन्धी मामला क्लेयर हो गया है अब 11 करोड़ 90 लाख, रुपये की लागत से जसरथ पुल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

उन्होंने जुंढा में नाग देवता, भौर देवता एवं खोर देव के मन्दिर जीर्णोद्वार के लिए 50 हज़ार प्रत्येक मन्दिर को देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा जुंढा कि 8 कुहलों के मुरम्मत के लिए कुल 12 लाख की दिया गया है।
उन्होंने नाल्डा में गांव की कुहल हेतु 3 लाख 20 हज़ार रुपये मंज़ूर किये ।

उन्होंने कहा कि औथांग में सिंचाई पाइप की खरीद के लिए चार लाख रुपये का शीघ्र प्रावधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि 72 लाख बजट मुरिंग पंचायत में पांच साल में तथा इसके अतिरिक्त कुहलों के लिए कुल 15 लाख दे चुके हैं।

उन्होंने प्रत्येक महिला मण्डल को 25 हज़ार की धनराशि बर्तन अथवा फर्नीचर ख़रीद के लिए प्रदान किये।
लोगों ने हर जगह डॉ मारकंडा का स्वागत एवं विभिन्न विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *