Himachal Tonite

Go Beyond News

टाशीगंग में हुआ 100 फीसदी मतदान

1 min read

चार नए मतदताओं ने पहली बार किया मतदान

सभी मतदाताओं के लिए नाश्ते और दोपहर के भोजन की मुफ्त व्यवस्था

सभी मतदाता आए थे पारंपरिक वेशभूषा में

विश्व के सबसे ऊंचे और आदर्श मतदान केंद्र टाशीगंग में शनिवार को मतदान एक उत्सव की तरह बनाया गया। यहां पर 100 फीसदी मतदान हुआ है। यहां पर 52 मतदाता थे सभी ने मतदान किया। मतदान केंद्र पर एडीसी काजा अभिषेक वर्मा ने दौरा किया । उन्हें पारंपरिक ड्रेस पहना कर सम्मानित किया गया।
और इस अवसर सभी मतदाताओं को बधाई भी दी।आदर्श मतदान केंद्र को पारंपरिक तरीके से सजाया गया था छोटे बच्चों के लिए क्रेच बनाया गया था वही एक काउंटर मतदाताओं की मदद के लिए और एक वेटिंग रूम बनाया गया था । उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि टाशीगंग और गेते गांव के मतदाता आते हैं इन सभी मत दाताओं को बीएलओ ने घर घर जाकर मत डालने के लिए जागरूक किया था। यहां पर पिछली बार 48 मतदाता थे । इस बार चार नए मतदाता जुड़े थे। और इन चारों नए मतदाताओं ने भी मतदान किया हैं। सभी मतदाताओं के लिए महिला मंडल ने ब्रेक फास्ट और लंच की मुफ्त व्यवस्था की गई थी। इस मतदान केंद्र पर सबसे बुजुर्ग मतदाता 78 वर्षीय सोनम डोल्मा रही उन्होंने कहा कि वो लगातार मतदान करती आ रही है।
वहीं पहली बार मतदान करने वाले युवा Tashigang लोबजंग तोदन ने कहा कि वो लामा है और कीह बौद्ध मठ में रहते है आज छुट्टी थी और मैं काफी समय से इंतजार कर रहा था कि अपने मत का इस्तेमाल करूंगा।

टा शिगांग गांव की रहने वाली पहली मतदाता तेंजिन नोडन ने कहा कि मैं आरकेएमवी शिमला में पढ़ती हूं पहली बार वोट डालने का अवसर मिला है तो मैं शिमला से यहां आई हूं। मैं सभी से आग्रह करती हूं कि हमेशा मतदान करना चाहिए।

पहली बार के मतदाता तेंजिन योडोन ने कहा कि धर्मशाला से स्पेशल वोट डालने के लिए टाशिगंग आया हूं। लोकतंत्र में मतदान अवश्य करना चाहिए।
कुंजोक छोडन ने कहा मुझे आज खुशी और रही है कि मैंने विश्व के सबसे बड़े ऊंचे मतदान केंद्र में मतदान किया है। हम मतदान करेंगे तभी अपने लिए अच्छा जन प्रतिनिधि चुन पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *