Himachal Tonite

Go Beyond News

100 दिनों की उलटी गिनती योग महोत्सव विभिन्न परियोजना स्टेशनों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन

1 min read

चण्‍डीगढ़: बीबीएमबी ने 21 जून 2022 को 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले 100 दिनों की उलटी गिनती के योग महोत्सव के एक भाग के रूप में आज अपने विभिन्न परियोजना स्टेशनों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया। बीबीएमबी के माननीय अध्यक्ष, श्री संजय श्रीवास्तव ने मन और शरीर की एकता और स्वास्थ्य के प्रति समग्र दृष्टिकोण के आधार पर योग के लाभों को रेखांकित किया। श्री एचएस चुघ, सदस्य- विद्युत ने बताया कि भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में नियमित रूप से योग सत्र बड़े उत्साह के साथ आयोजित किए जाते हैं।

श्री राहुल कांसल, संयुक्त सचिव/जनसंपर्क ने बताया कि बीबीएमबी के अधिकारियों/कर्मचारियों ने बीबीएमबी रेस्ट हाउस, सेक्टर-35, चंडीगढ़ में एक प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में सामान्य योग प्रोटोकॉल (सीवाईपी) का पालन किया। इस अवसर पर इंजी. बी एस सिंहमार निदेशक / मानव संसाधन विभाग, इंजी. एन पी शर्मा / निदेशक, इंजी. सविंदर सिंह / एसई, इंजी. आई.एस. बाजवा/एसई, श्री एस. पी. राणा/ उप मुख्य लेखा अधिकारी, श्री जसपावत सिंह/ सहायक वित्तीय सलाहकार, इंजी. अनिल धवन/उप-निदेशक, श्री महेश कुमार/ लेखा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *