मंडी में 10 दिन का कोरोना कर्फ्यू
1 min readमंडी 6 मई – उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार मंडी जिला में 7 मई प्रातः 6 बजे से 17 मई तक प्रातः 6 बजे तक दिन-रात कोरोना कर्फ्यू रहेगा । उन्होंने जिलावासियों से 10 दिन के इस कोरोना कर्फ्यू में सहयोग की अपील की है । लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों में रहें। सिर्फ बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की मुहिम में भागीदार बनें।
वे यहां आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त नेे कहा पिछले कुछ दिनों से मंडी जिला में प्रतिदिन कारोना संक्रमण के औसतन 400 मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में व्यापक जनहित में कुछ बंदिशें लगाना बहुत जरूरी है। आम लोग भी इस बात को समझ रहे हैं। लोगों ने शनिवार-रविवार को लगाई पाबंदियों के पालन में प्रशासन को पूरा सहयोग दिया है। कोरोना कर्फ्यू में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा है।