Himachal Tonite

Go Beyond News

Jaypee University of Information Technology

प्री-जनमंच शेड्यूल जारी

मंडी, 2 नवंबर:

एसडीएम निवेदिता नेगी ने कहा कि 8 नवंबर को सदर उपमंडल के नगवाईं में होने जा रहे जनमंच से पहले संबंधित 14 पंचायतों में प्री-जनमंच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

उन्होंने प्री-जनमंच कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 3 नवंबर को ग्राम पंचायत टकोली और पाली के लिए मेला मैदान टकोली में प्रातः साढ़े 10 बजे से प्री-जनमंच आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जागरूकता व कल्याणकारी गतिविधियों के अलावा लोगों के शिकायत पत्र लिए जाएंगे। जनसमस्याओं के मौके पर समाधान के प्रयास किए जाएंगे। 4 नवंबर को कोटाधार, औट, नाउ और किगस के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पनारसा में प्रातः 11 बजे, 5 नवंबर को प्रातः 11 बजे कोट धलयाश, बांधी और भटवाड़ी के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट सनोर में और 6 नवंबर को नगवाईं, चैहटीगढ, कठयारी, फर्श और झीड़ी के लिए वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगवाईं में प्रातः 11 बजे प्री-जनमंच आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित पंचायतों के लोगों से प्री-जनमंच कार्यक्रमों में अपनी समस्याएं सौंपने का आग्रह किया है।

हिंदी लेखन प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *