वेलकम होटल मशोबरा व उमंग फाउंडेशन ने मशोबरा में पौधे लगाकर मनाया वन महोत्सव
1 min read07 अगस्त 2023, शिमला
शिमला । पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हुए वेलकम होटल बाय आई टी सी व उमंग फाउंडेशन ने मशोबरा के साथ पटेंगली जंगल में देवदार, अखरोट, कनोर व बान प्रजाति के पौधे रोपे । उमंग फाउंडेशन प्रति वर्ष शिमला के साथ लगते जंगल में सेंकड़ों पौधे लगाती है ।
इस पौधरोपण कार्यक्रम के संयोजक व वेलकम होटल बाय आई टी सी में योग प्रशिक्षक गोपाल अत्रि ने बताया कि वेलकम होटल बाय आईटीसी तीन साल से उमंग फाउंडेशन व स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पौध रोपण कर रहे हैं । इसके साथ ही वेलकम होटल बाय आई टी सी आस पास के क्षेत्र में सफाई अभियान चला कर पर्यावरण को शुद्ध रखने में सहयोग कर रहे हैं ।
गोपाल अत्रि ने बताया कि पौधरोपण के साथ-साथ प्रति वर्ष स्थानीय लोगों की भी भागीदारी सुनिचित की जाती है ताकि लोगों को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित किया जा सके । पौधरोपण से जहाँ पर्यावरण शुद्ध होगा वहीं भूमि कटाव व प्राकृतिक आपदाओं से भी बचाव हो सकेगा ।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में उमंग फाउंडेशन के सदस्य देवेंदर ठाकुर के अतिरिक्त स्थानीय एस टी नेगी व प्रेम चंदेल तथा वेलकम होटल से संजय ठाकुर, विकेश, सोनू, एकता, अश्वनी, धीरज, वीरेंदर, निशा, यशोधा, अविनाश ने सहयोग किया । यह पौधरोपण कार्यक्रम वन विभाग के वन रक्षक नरेन्द्र कुमार की देख रेख में किया गया ।