Himachal Tonite

Go Beyond News

इंपैक्ट संस्थान द्वारा ट्री प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन

1 min read

राजपुरा 05 जून – इंपैक्ट ऑर्गनाइजेशन की राजपुरा टीम ने गांव के लोगों को विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूक किया और पौधारोपण किया। इंपैक्ट ऑर्गेनाइजेशन के आईसी अमनदीप सिंह ने गांव के लोगों को इस दिवस के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस महामारी के माहौल में जरूरी है कि हम स्वस्थ भविष्य के लिए पर्यावरण को महत्व दें और इस पर ध्यान दें जैसे कि उपयोग ना होने पर लाइट या पंखे को बंद करें और गांव में यूज़ ऑफ सोलर एनर्जी का प्रयोग करे। गांव के तालाबों को साफ रखें पानी का बचाव करें को बर्बाद न करें, प्लास्टिक का प्रयोग न करें। और जैसे की मिट्टी में केमिकल और फर्टिलाइज़र का प्रयोग कम से कम करें और गांव का जो अनट्रीटेड सीवरेज है उसे किसी नाले में या खड में ना डालें और ना ही कोई वाटर बॉडीज में डालें और पेड़ों के पत्तों को ना जलाएं और ना ही कोई कूड़े को जलाएं इससे प्रदूषण वातावरण में फैलता है। यह चीजें सेहद के लिए बहुत हानिकरक है। इस मौके पर इंपैक्ट टीम ऑर्गेनाइजेशन की बीआरसी बलजीत कौर और सिंदर कौर ने भी कहा कि पर्यावरण को हरा-भरा रखें और स्वच्छ रखें गांव वालों से यह उन्होंने अपील की इस मौके पर गांव मंडवाल की सरपंच करमजीत कौर और पंच मेंबर भीम सिंह, अमरजीत सिंह मौजूद रहे। गांव भेड़वाल झुंगिआ की सरपंच गुरमीत कौर और विलेज धकांसु माजरा के सरपंच कश्मीरी सिंह और आशा वर्कर इस मौके पर मौजूद रहे।

इंपैक्ट ऑर्गनाइजेशन की टीम ने गांव के लोगो को पोस्टर्स व्हाट्सप्प सन्देश के जरिये विश्व पर्यावरण दिवस पर जागरूक किया और गांव के लोगो को प्रेरित किया की वो मेडिकल प्लांट्स गांव में लगाएं तो की गांव के लोग उसका लाभ उठा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *