Himachal Tonite

Go Beyond News

बाहरा यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू

यूनिवर्सिटी के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा  ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
पहली विकी चौहान  की स्टार नाइट ने बच्चों को खूब नचाया व हसाया
बाहरा यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि के रूप में बाहरा यूनिवर्सिटी  के  चांसलर गुरविंद्र सिंह बाहरा ने शिरकत की उनके साथ विशेष अतिथि के रूप में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार विनीत कुमार मौजूद रहे उन्होंने  दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया किया । इस मौके पर बाहरा विश्वविद्यालय के छात्र व छात्राओं द्वारा  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
पहली स्टार नाइट में हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी गायक नाटी किंग विकी चौहान के नाम रही, उन्होंने अपने गानों पर बच्चों को बहुत नचाया, उन्होंने” किंदे चली बाठणे , नीरू चली घूमदी, ए लगी नाटी, और भी अन्य कहीं नाटिया गाकर  दर्शकों का मन मोह लिया ,और मुख्य अतिथि  चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा ,रजिस्ट्रार विनीत कुमार भी विकी चौहान के साथ नाचते हुए नजर आए ,दर्शक  उठकर  नाचने को मजबूर हो गए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *