Himachal Tonite

Go Beyond News

पद्म विभूषण डॉ. सोनल मानसिंह प्रस्तुत करेंगी 8वाँ रबीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति व्याख्यान

1 min read

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (एडवांस्ड स्टडी), शिमला, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के सहयोग से 25 अगस्त को नई दिल्ली में अपना 8वाँ रबीन्द्रनाथ टैगोर स्मृति व्याख्यान आयोजित कर रहा है। इस अवसर पर पद्म विभूषण से सम्मानित देश की जानी-मानी सांस्कृतिक विभूति, नृत्य गुरु, कोरियोग्राफर, विदुषी, लेखिका तथा राज्य सभा सांसद डॉ. सोनल मानसिंह *’स्त्री का बहु आयामी व्यक्तित्व: अष्ट-नायिका और टैगोर’* विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत करेंगी। पूर्वाह्न 11 बजे से बाबा साहब अम्बेडकर सभागार, इग्नू, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले इस व्याख्यान समारोह में कई जाने-माने विद्वाना शिरकत कर रहे हैं। यह समारोह इग्नू के कुलगीत से प्रारंभ होगा। तदोपरांत संस्थान के कार्यवाहक निदेशक एवं इग्नू, नई दिल्ली के कुलपति प्रोफेसर नागेश्वर राव स्वागत भाषण प्रस्तुत करेंगे जबकि संस्थान की अध्यक्षा प्रोफेसर शशिप्रभा कुमार मुख्य वक्ता तथा कार्यक्रम से अवगत करवाएंगी।

बता दें कि भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, शिमला में संस्कृति एवं सभ्यता के अध्ययन के लिए वर्ष 2012 से एक टैगोर केन्द्र चलायमान है जिसके अंतर्गत आयोजित अकादमिक गतिविधियों में वार्षिक टैगोर स्मृति व्याख्यान का आयोजन एक प्रमुख कार्यक्रम है। इस व्याख्यानमाला में किसी प्रख्यात विद्वान अथवा आमजन में किसी प्रज्ञावान व्यक्ति को बौद्धिक संबद्धता से जुड़े किसी महत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान देने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इस व्याख्यान में संस्कृति, समाज तथा मानवीय अवस्था तथा सभ्यता से संबंधित टैगोर के रूचिकर विषय हो सकते हैं।

इस महत्वपूर्ण कड़ी में अभी तक पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गुलज़ार साहब, रत्न थियाम, प्रोफेसर बी.एन. गोस्वामी, प्रोफेसर रमेश चंद्र शाह, पूर्व उप राष्ट्रपति वैंकया नायडू तथा राम माधव विविध विषयों पर व्याख्यानों दे चुके हैं।

प्रोफेसर राव द्वारा संस्थान के निदेशक कार्यभार संभालने के बाद यह पहला विशेष अकादमिक कार्यक्रम है तथा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित गतिविधियों में इग्नू का यह 65वाँ कार्यक्रम है। सिस्को वेबेक्स अनुप्रयोग के अतिरिक्त संस्थान के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/IIAS.shimla पर भी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *