आईईसी यूनिवर्सिटी सिखाएगी कम्प्यूटर, कम्युनिकेशन, फार्मेसी, इंजीनियरिंग के बेसिक्स
1 min read12वीं की परीक्षाएं दे चुके बच्चों को करवाए जाएंगे निःशुल्क स्किल एनहांसमेंट कोर्स
बद्दी। हिमाचल के ज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में छात्रों के समग्र शैक्षणिक विकास के लिए जरूरी लाइफ स्किल्स के साथ-साथ तकनीकी और पेशेवर स्किल्स को विकसित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। कौशल के उचित विकास के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में निःशुल्क स्किल एन्हांसमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की जा रही है।
इन स्किल कोर्स में कम्प्यूटर लर्निंग प्रोग्राम, बेसिक ऑफ कम्युनिकेशन स्किल्स, गार्मेंट डिजाइनिंग, एंब्रियोडरी एंड पेंटिंग, बेसिक नॉलेज ऑफ लॉ और बेसिक नॉलेज ऑफ अकाउंट्स एंड टैली शामिल हैं। इसके अलावा टेबल एटिकेट्स, बेसिक अंडरस्टैंडिंग ऑफ फार्मेसी, बेसिक्स ऑफ इंजीनियरिंग, रीज़निंग, एप्टीट्यूड एंड जीके और योग एवं ध्यान-साधना का कोर्स करवाया जा रहा है।
जिन विद्यार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी है या पास कर चुके हैं, वे इन कोर्सेस में दाखिला ले सकते हैं। ये कोर्स 10 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। सभी कोर्स पूरी तरह से निःशुल्क हैं। इसके अलावा दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए यातायात और दोपहर के भोजन की निशुल्क सुविधा रहेगी।
इन कोर्सेस का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों के कॉलेज-यूनिवर्सिटी में पहुंचने से पहले ही उनकी रुचि के अनुसार ज्ञान और कौशल की एक मजबूत नींव तैयार करना है। इससे बच्चों में क्रिटिकल और इंडिपेंडेंट सोच विकसित होगी, जिससे उन्हें अपने भविष्य की प्लानिंग का साहस मिलेगा। इन कोर्सेस के माध्यम से छात्र अपने स्किल्स, क्रिएटिविटी और आत्मविश्वास को भी बढ़ा सकेंगे।