विश्विद्यालय में एलएलएम और एम.फिल रिसर्च स्कॉलर के लिए लाइब्रेरी कार्ड की तारीख बढ़ाएं
1 min read
आज 05/07/2021 को एस एफ आई विश्वविद्यालय इकाई द्वारा विश्विद्यालय के *Dean of Studies* को ज्ञापन दिया गया। जिसमें एसएफआई ने पहली मुख्य मांग यह की गई है कि विश्विद्यालय में एलएलएम और एम.फिल रिसर्च स्कॉलर के लिए लाइब्रेरी कार्ड की तारीख बढ़ाएं क्योंकि सब जानते है कि लगभग डेढ़ साल से पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हमारा विश्वविद्यालय और देश के विभिन शिक्षण संस्थान भी काफी लंबे समय से महामारी के चलते बंद रहे है जिसके चलते पूरे देश और प्रदेश के छात्रों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है एक ओर महामारी का प्रकोप और दूसरी तरफ विश्वविद्यालय का छात्रों के प्रति नकारात्मक रवैया। एसएफआई ने पहले भी विश्वविद्यालय को खोलने की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की है लेकिन हमेशा की तरह विश्वविद्यालय प्रशासन का रवैया नकारात्मक ही रहा है। आने वाले समय में छात्रों की परीक्षाएं होने जा रही है लेकिन हम जानते है कि महामारी के चलते छात्र अपनी पढ़ाई को सुचारू रूप से नहीं कर पाया है उसे इस दौरान बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के दबाव के चलते विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी को खोल दिया गया है लेकिन जो छात्र छात्रावास में रहते है वे अभी भी लाइब्रेरी जाने में सक्षम नहीं है क्योंकि विश्वविद्यालय के छात्रावास अभी भी बंद पड़े हैं तथा न ही उन्हें लाइब्रेरी जाने दिया जा रहा क्योंकि उनके कार्ड जून में खत्म हो गए लेकिन महामारी के चलते वह अपनी रिसर्च पूरी नही कर पाए इसलिए एसएफआई मांग करती है कि उनके लाइब्रेरी कार्ड की अवधि दिसम्बर तक बढ़ाई जाए ताकि वह अपनी रिसर्च पूरी कर सकें तथा विश्विद्यालय को जल्द से जल्द खोला जाए और विश्वविद्यालय के छात्रावास को भी जल्द से जल्द खोला जाए। विश्वविद्यालय को बंद रखने के पीछे छिपी विश्वविद्यालय प्रशासन की मंशा यही की विश्वविद्यालय में VC द्वारा की जा रही अवैध भर्तियों को छुपाया जा सके , ताकि प्रशासन और VC द्वारा की गई फर्जी भर्तियों की सचाई छात्रों के समक्ष न आ सके और कोई भी उसका विरोध न कर सके। इसी के साथ SFI ने निम्न मांगो को लेकर DS को ज्ञापन दिया जिसमें प्रमुख मांगे ये थी-:
1.एलएलएम और एम.फिल रिसर्च स्कॉलर के लिए लाइब्रेरी कार्ड की तारीख बढ़ाएं।
2. सभी विभागों के विज्ञान के लिए व्यावहारिक आचरण।
3. सभी शोधार्थियों और विज्ञान के छात्रों को उनके व्यावहारिक कार्य के लिए छात्रावास प्रदान करें।
4. गैर शिक्षण एवं पंचायत सहायक भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम तैयार करें :- विश्वविद्यालय प्राधिकरण ने गैर शिक्षक एवं पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया के लिए मार्च 2020 में प्रपत्र आमंत्रित किये लेकिन भर्ती परीक्षा अभी भी लम्बित है। यहां तक कि विश्वविद्यालय प्राधिकरण ने अभी तक इसके लिए कार्यक्रम तैयार नहीं किया है, हम मांग करते हैं कि इस प्रक्रिया के लिए परीक्षा कार्यक्रम तैयार करें।
5. प्रवेश परीक्षा जल्द से जल्द आयोजित की जानी चाहिए:- स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय परिसर में होनी चाहिए। पिछले साल, हमने देखा कि विश्वविद्यालय प्राधिकरण ने प्रवेश के विश्वविद्यालय के मानदंडों से बाहर प्रवेश पाने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की थी, माननीय उच्च न्यायालय ने भी इसे मनमाना और अनैतिक घोषित किया था। हम मांग करते हैं कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करना अनिवार्य है।
6. महामारी की तीसरी लहर के लिए सभी जरूरी इंतजाम तैयार रखें:- जैसा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन, आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय के आकलन में कहा गया है कि भारत में भी कोविड की तीसरी लहर आ सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इसका असर युवाओं पर पड़ेगा। अगर ऐसा होता है तो विभिन्न परिसरों में पढ़ने वाले छात्र इससे प्रभावित हो सकते हैं। लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण हम पहले ही बहुत सारी समस्याओं का सामना कर चुके हैं। एसएफआई की मांग है कि इस वायरस का मुकाबला करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं।
हमारे सुझाव:-
ऑनलाइन डोमेन (Microsoft Teams , Google Meet) खरीदकर शिक्षा के ऑनलाइन मोड को सुदृढ़ करें और इसकी सदस्यता प्राप्त करें। छात्रों और शिक्षकों के ऑनलाइन प्रदर्शन का भी आकलन करें। हमें छात्र का आकलन करने के लिए एक संपूर्ण पैटर्न तैयार करना होगा और वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा के साथ वैकल्पिक परीक्षा मोड देना होगा
छात्रों को उनकी व्यावहारिक परीक्षाओं के लिए बैच वार आमंत्रित करें।
पुस्तकालय की क्षमता बढ़ाने के लिए पुस्तकालय में फेस शील्ड स्थापित करें,
परिसर का उचित स्वच्छता (छात्रावास, पुस्तकालय, विभाग, सुरक्षा आवास और प्रशासन ब्लॉक सहित)
ऑनलाइन कक्षाओं के लिए सभी छात्रों के लिए मुफ्त डेटा प्रदान करें।
6. पाठ्यक्रम पूरा होने तक सभी शोधकर्ताओं और छात्रों की पुस्तकालय सदस्यता बढ़ाएँ। हम जानते हैं कि इस महामारी के कारण हमारा शैक्षणिक सत्र देरी से चल रहा है, लेकिन जब तक छात्र अपना पाठ्यक्रम पूरा नहीं कर लेते, तब तक छात्रों को पुस्तकालय (पुस्तकें जारी करना और प्रवेश) की सभी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।
अंतः एसएफआई प्रशासन से मांग करती है कि शीघ्र अति शीघ्र इन सभी मांगों पर संज्ञान लिया जाए अन्यथा एसएफआई छात्रों को लामबंद करते हुए प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करेगी।
*परिसर सचिव*
*रॉकी जुगवाल*
*9805807248*
*परिसर अध्यक्ष*
*विवेक राज*
*9418062110*