नशे की खेप के साथ यूपी का तस्कर गिरफ्तार
पांवटा साहिब, अगस्त 28 – सिरमौर जिल के पांवटा साहिब उपमंडल के बहराल के पास एसआईयू की टीम ने 20 बोतलें नशीली दवाओं के साथ उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिलने पर टीम ने बहराल के पास नाका लगाया था और इस दौरान हरियाणा की तरफ से राघव सैणी निवासी मुरताजपुर तहसील बेहट उत्तर प्रदेश बाइक पर आया। टीम ने उसे रोक कर जब तलाशी ली तो उसके पास मौजूद बैग में से 20 बोतलें नशीली दवाओं की बरामद हुईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।