पार्किंग करते वक्त गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक सहित दो की मौके पर मौत
1 min read
Image Source Internet
बिलासपुर, 27 जुलाई: मलोखर के पास एक घटना घटी, जिसमें एक ट्रक लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिसके कारण ट्रक में सवार चालक सहित दो लोग मौत के शिकार हो गए। इस दुर्घटना की खबर पिछली रात आई, जब ट्रक चालक ने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा करते समय मिट्टी खिसक जाने से ट्रक लुढ़कते हुए गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में मृतकों की पहचान कराई गई और उन्हें 35 वर्षीय प्रेमलाल और 21 वर्षीय नीरज के रूप में जाना गया, जो दोनों बिलासपुर के चंबी गांव के निवासी थे।
बिलासपुर के डीएसपी राजकुमार ने जानकारी दी कि यह घटना पिछली रात को हुई, जब मलोखर-जुखाला रोड़ पर ट्रक चालक ने सड़क के किनारे ट्रक खड़ा करते समय ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे के समय पुलिस टीम और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया। डॉक्टरों ने उन दोनों को तुरंत मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ बरमाना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रक में सवार चालक सहित अन्य युवक की मौत हो चुकी है और उनकी पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।