शिमला : बचाने वाले ने खोई जान, आत्महत्य करने वाले सुरक्षित !
1 min readशिमला, अप्रैल 17 : उपमंडल रामपुर के ब्रौ पुल के पास एक युवक व युवती ने आत्महत्या करने के लिए सतलुज नदी में छलांग लगा दी और उनके सतलुज नदी में छलांग की सूचना मिलते ही दूसरे किनारे पर खड़े युवक ने दोनों को बचाने के लिए नदी में कुद गया। युवक ने दोनों को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला लेकिन स्वयं गहरे पानी में डूब गया। बेहोशी की हालत में युवक को सतलुज नदी से बाहर निकाल कर खनेरी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व ही उसने दम तोड़ दिया।
मृतक की पहचान सुनील कुमार के रुप में हुई है जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला था तथा लम्बे समय से रामपुर में ढाबे व होटल में कार्य कर अपना और अपने परिवार का निर्वाह कर रहा था। इस घटना की सूचना मिलते ही ब्रौ पुल के आसपास के क्षेत्र में लोगों की भीड़ लग गई। युवक व युवती की हालत अब ठीक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने आर्थिक हालत ठीक न होने पर सुसाइड करने का प्रयास किया था। युवक व युवती बिहार राज्य के बताए जा रहे हैं। डीएसपी रामपुर शिवानी मेहला ने बताया कि युवक की डूबने से मौत हो गई है। सुसाइड करने वाले युवक व युवती से पूछताछ की जा रही है।