शिमला : टायर के गोदाम में भीषण आग
1 min read
शिमला, मई 12 – राजधानी शिमला में एक टायर की दुकान व गोदाम में भीषण आग लगने के कारण भारी नुकसान हुआ है। घटना वीरवार मध्य रात्रि उपनगर ढली में हुई। एक करोड़ की संपत्ति के खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
अग्निकांड के दौरान गोदाम के स्टोर में सो रहा नेपाली मूल का एक युवक घायल हुआ है। उसका आईजीएमसी में उपचार चल रहा है। आग से करीब चार हजार नए-पुराने टायरों के अलावा कुछ उपकरण भी जल गए। शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।
ढली में शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे के किनारे मशोबरा निवासी बाबू राम की टायर की बड़ी दुकान है जिसमे बने तीन छोटे गोदामों में आधी रात को अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए शहर के सभी अग्निशमन केंद्रों से दमकल वाहन बुलाए गए।