शिमला, मार्च 08 : शिमला के नेरवा में दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया जहां एक गाड़ी HP08B1998 गहरी खाई में गिर गई। कार में सवार सेना के जवान समेत चारों लोगों की दुःखद मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक सभी नेरवा के रहने वाले थे जिनकी पहचान आशीष,रितिक,लक्की और अक्षय के रुप में हुई है।