सड़क किनारे खड़ी पिकअप से टकराई स्कूटी, दंपति जख्मी
ऊना, 11 मई : उपमंडल गगरेट के कुठेडा जसवाला में सड़क किनारे खड़े पिकअप ट्राले से एक स्कूटी अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार दंपति जख्मी हुए हैं। दोनों को उपचार के लिए गगरेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने स्कूटी चालक संतोष कुमार के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।