खोखे में आग लगने से बुजुर्ग की जिंदा जलने से मौत

Image Source Internet
कुल्लू, 13 फरवरी – हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के सरवरी में एक खोखे में आज सुबह आग लगने से 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इसमें रह रहा बुजुर्ग बुरी तरह झुलस चुका था, जिसकी बाद में मौत हो गई। एक घटना में लगभग एक लाख रुपये कीमत का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। पुलिस ने इस सम्बंध में मामला दर्ज किया है तथा जांच कर रही है।