शिमला में तेंदुए ने किया बच्चे पर हमला

शिमला, मार्च 11: शिमला के रामपुर के नेरवा की ग्राम पंचायत झिकनीपुल के शानग गांव में एक तेंदुआ मां के साथ जा रहे आठ साल के बच्चे को उठाकर ले गया। घटना गुरुवार रात आठ बजे सामने आई। बताया जा रहा है कि यह बच्चा अपनी मां के साथ गौशाला से घर की तरफ आ रहा था कि इसी दौरान तेंदुए ने हमला कर बच्चे को उठा कर ले गया। लोगों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ कुछ ही दूरी पर बच्चे को झाड़ियों में फेंक कर भाग गया। तेंदुए के इस हमले से बच्चा गंभीर घायल हो गया।
बच्चे के सिर और गले में गहरे घाव आए हैं। ग्रामीण बच्चे को उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरवा ले गए जहां उसे आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले वन विभाग ने इस स्थान पर तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। लोगों ने मांग की है कि इस स्थान पर दोबारा पिंजरा लगाया जाए। उधर, वन विभाग के डीएफओ अंकित कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे को आए घाव तेंदुए के हमले के हैंए यह अभी साफ नहीं हो पाया है। विभाग की टीम मौके पर भेजी है। टीम की रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।