कुल्लू: मलाणा की पहाड़ी से चार पर्वतारोही लापता

कुल्लू, सितंबर 09 : जिला कुल्लू की पार्वती घाटी के मलाणा के आसपास की पहाड़ी से चार पर्वतारोही के लापता होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले चारों पर्वतारोही ट्रेकिंग करने के लिए आए थे और इस दौरान वह लापता हो गए हैं।
पर्वतारोही की पहचान अभिजीत बानिक (43), चिनमोय मोंडल (43), दिवाश दास (37) और बिनोय दास (31) के रुप मे हुई है।
इन लोगों की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस के साथ पर्वतारोहण संस्थान मनाली की टीम के साथ रेस्क्यू दल मौके के लिए रवाना हो गए हैं।