कोविड-19 टीकाकरण की दूसरी खुराक के लिए 6-8 सप्ताह का अन्तराल जरूरी
1 min read
Image Source Internet
ऊना, 7 अप्रैल – जिला ऊना में 45 बर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों का कोविड-19 टीकाकरण किया जा रहा है। इस बारे जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डाॅ रमन कुमार शर्मा ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिन व्यक्तियों को टीकाकरण की पहली डोज लग चुकी है, वे टीकाकरण की दूसरी डोज़ लगवाने के लिए 6 से 8 सप्ताह के अन्तराल पर ही स्वास्थ्य संस्थान में आयें। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व टीकाकरण की दूसरी खुराक 4 सप्ताह के अंतराल पर दी जाती थी परन्तु नये दिशा निर्देशानुसार टीकाकरण की दूसरी खुराक अब 6-8 सप्ताह के अंतराल पर लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण की दूसरी खुराक के लिए 6-8 सप्ताह का अन्तराल शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है।