कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया 28 मार्च का सेशन प्लान
1 min readचम्बा, 26 मार्च- स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 28 मार्च का सेशन प्लान जारी कर दिया है। जारी किए गए प्लान के मुताबिक भरमौर स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली, स्वास्थ्य उप केंद्र सठली, स्वास्थ्य उप केंद्र हड़सर में कोरोना वैक्सीनेशन की जाएगी।
इसी तरह चूड़ी स्वास्थ्य खंड में स्वास्थ्य उप केंद्र सुनारा, स्वास्थ्य उप केंद्र लुडू, स्वास्थ्य उप केंद्र बकानी और स्वास्थ्य उप केंद्र बकानी,
किहार स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल किहार, सिविल अस्पताल सलूणी, स्वास्थ्य उप केंद्र तेलका, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंरगाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुन्डला, स्वास्थ्य उप केंद्र डियूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वांगल जबकि किलाड़ स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल किलाड़ में 28 मार्च को कोरोना वैक्सीनेशन होगी।