विधायक सुभाष ठाकुर ने एपीएमसी के बहुमंजिला भवन निर्माण का किया भूमि पूजन
1 min readबिलासपुर 24 मार्च – विधायक सुभाष ठाकुर ने कृषि उपज मण्डी समिति बिलासपुर मंे लगभग 1 करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बहुमंजिला भवन निर्माण का भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर उन्होंने मण्डी समिति को बधाई दी और मंगला कंस्ट्रक्शन कम्पनी को इस कार्य को बेहतर कार्य करने तथा निर्धारित समयावधि में पूरा करने की आशा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि इससे पहले 2 करोड़ रुपये की लागत से मार्किट कमेटी का भवन बनाया गया है, जिसमें डैली नीड्ज और होलसैल की दुकानें है। उन्होंने कहा कि इस बहुमंजिला भवन में मिटिंग हाॅल, पार्किंग, दुकानें, आवास इत्यादि की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि इस बहुमंजिला भवन का शिलान्यास मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत् वर्ष विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से किया था जिसका आज विधिवत रूप भूमि पूजन किया गया।
उन्होंने किसानों, बागवानों को बधाई दी और कहा कि किसानों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए एक उपयुक्त स्थान मिलेगा तथा उत्पादों का उचित मूल्य मिलेगा और अन्य मण्डियों के मोल-भाव की जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि नए कृषि बिल के तहत किसानों को अपने उत्पादों को अपने स्तर पर देश के किसी भी क्षेत्र में बेचने की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, बागवानों के कल्याण के लिए अनेकों जन कल्याणकारी नीतियां, योजना और कार्यक्रम चलाए जा रहे है ताकि अधिक से अधिक पात्र किसान लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने किसानों की आय को दौगुना करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में किसानों के खेतों तक सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करने के सिंचाई योजनाओं की डीपीआर तैयार की जा रही है।