नगर निगम धर्मशाला में 86 नामांकन-पत्र दाखिल
1 min readधर्मशाला, 24 मार्च: सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि नगर निगम धर्मशाला के चुनावों के लिए नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के तीसरे दिन आज 44 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए। उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर-एक फरसेटगंज से रेखा देवी और रेनु बाला, वार्ड नम्बर- दो भागसूनाग से मोनिका, निशा नैहरिया और सर्वजीत कौर, वार्ड नम्बर-3 मैक्लोड़गंज से ओमकार सिंह नेहरिआ और मोहिन्द्र पाल, वार्ड नम्बर- 4 कश्मीर हाऊस से नीनू शर्मा, वार्ड नम्बर-5 खंजाची मोहल्ला से राज कुमारी, वार्ड नम्बर-6 कोतवाली बाजार से विजय कुमार कौल और विरेन्द्र सिंह, वार्ड नम्बर-7 सचिवालय से संतोष कुमारी और तृप्ता, वार्ड नम्बर-8 खेल परिसर से अनुज कुमार, अगेश नाथ और सिमरन, वार्ड नम्बर-9 सकोह से राज कुमार, गुरजीत सिंह, दिनेश कुमार और राजिन्द्र, वार्ड नम्बर-10 श्यामनगर से आज किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन-पत्र दाखिल नहीं किया।
उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर-11 रामनगर से सूरज शर्मा और देविन्दर, वार्ड नम्बर-12 बड़ोल से रजनी देवी, प्रकाश देवी, रमा देवी, स्वर्णा देवी, गौरी चड्डा और सुमन, वार्ड नम्बर-13 दाड़ी से विशाल सिंह, सविता कार्की, तरूण, संदीप, संजीव और गौरव, वार्ड नम्बर-14 से रजनी देवी, पूनम बाला, किरण देवी और ममता देवी, वार्ड नम्बर-15 खनियारा से नेहा शर्मा, वार्ड नम्बर-16 सिद्धपुर से वीर सिंह, रेशमा देवी, देशराज तथा वार्ड नम्बर-17 सिद्धबाड़ी से डिंपल, रचना कुमारी और कांता देवी ने अपने नामांकन-पत्र दाखिल किए।