प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनवाने हेतु जिला बिलासपुर में विशेष शिविर
1 min read
बिलासपुर 23 मार्च – मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिलासपुर डॉ0 प्रकाश चंन्द दरोच ने बताया कि प्रदेश सरकार में केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना सितम्बर 2018 से लागू की गई है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल में दाखिल होने पर परिवार को 5 लाख रूपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना में लगभग 1650 बीमारियों के मुफ्त इलाज का प्रावधान है, जो कि प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना से संबद्ध अस्पताल में करवाया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में लगभग 38 हजार परिवार इस योजना के लिए चयनित हैं इनमें से लगभग 24 हजार 500 परिवारों ने अपन गोलडन कार्ड बनवा लिए हैं और 13 हजार 500 परिवारों के गोल्डन कार्ड बनने अभी बाकी है।
उन्होंने बताया कि यह कार्ड दो तरह के श्रेणिओं जिसमें आरएसबीवाए कार्ड धारक (जिन्होंने अपना कार्ड वर्ष 2014-15) में बनाया हो और एसईसीसी सर्वे 2011 में चयनित लाभार्थी। इन पात्र लोगों को आशा कार्यकर्ता द्वारा भी सूचित करा दिया गया है और पात्र लोगों की सूची उनके संबधित खंड चिकित्सा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी कार्यालय और नजदीकी आशा कार्यकर्ता को उपलब्ध करा दी गई है। लोक मित्र केंद्र के पास भी इन छूटे हुए पात्र लोगो कि सूची उपलब्ध है।