अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहें – राठौर
शिमला,16 मार्च – कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में दिनों दिन बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट करते हुए कहा है कि अपराधियों के हौंसले बढ़ते जा रहें है और आम लोगों में भय व दहशत फैलती जा रही है।ऊना में दिन दहाड़े बंदूक की नोक पर एक व्यवसायी से लूटपाट और सोलन जिला के बद्दी में एक महिला का कटा हुआ सिर मिलना प्रदेश में कानून व्यवस्था की पूरी पोल खोलता है।
राठौर ने आज यहां कहा कि प्रदेश में चोरी डकैती तो हर रोज का साधारण सा मसला हो गया है।अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि वह दिन दहाड़े किसी के घर मे भी सफलतापूर्वक सेंध लगाकर रफूचक्कर हो जाते है और पुलिस हाथ मलती ही रह जाती है।
राठौर ने ऊना में दिन दहाड़े एक व्यवसायी से लूटपाट और उसपर की गई गोलीबारी की घटना को अति गम्भीर बताते हुए प्रदेश सरकार से पड़ोसी राज्यों से सट्टी सीमाओं पर पुलिस चौकसी बढ़ाने का सुझाव देते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से विगड़ती कानून व्यवस्था की ओर तुरंत ध्यान देने को कहा है।
राठौर ने सोलन जिला के ओद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ व बद्दी में भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की बकालत करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में दिनों दिन बढ़ती आपराधिक घटनाओं से यहां लोगों में दहशत फैलती जा रही है।उन्होंने लोगों के जान माल के साथ साथ लचर कानून व्यवस्था को सुधारने व पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और अधिक सक्रिय करने को कहा है।उन्होंने कहा है कि यहां महिला का गला रेत कर खुले में फेंकना साफ दर्शाता है कि अपराधियों में पुलिस का कोई खोफ नही है।