नर्सिंग कॉलेज कंटेनमेंट जाेन घाेषित
शिमला,28 फरवरी – राजधानी के आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कालेज में 11 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। ऐसे में प्रशासन ने नर्सिंग कॉलेज काे कंटेनमेंट जाेन घाेषित कर दिया गया है। एसडीएम शहरी मंजीत शर्मा ने इस बावत आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक इस क्षेत्र में काेई आवाजाही नहीं हाेगी।
आईजीएमसी स्थित सिस्टर निवेदिता नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को हॉस्टल खाली करने को कहा गया है। सभी को 1 हफ्ते के लिए होस्टल से जाना होगा। हालांकि इसके लिए छात्राओं को सोमवार तक का समय दिया गया है। इस दौरान सभी को होस्टल खाली करना होगा।
दरअसल, बीते शनिवार काे नर्सिंग कालेज की पाेस्ट बेसिक बीएससी फर्स्ट ईयर की एक साथ 11 छात्राएं पाॅजिटिव पाई गई थी। हालांकि इन सभी छात्राओं काे अब मशाेबरा स्थित काेविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया था। मगर यहां पर अब अन्य छात्राएं जाे सीधे ताैर पर इन छात्राओं के संपर्क में आई हैं, उनके टेस्ट करवाए जाएंगे। ऐसे में आगामी आदेशाें तक नर्सिंग कालेज कंटेनमेंट जाेन ही रहेगा।
यहां बता दें कि जिला शिमला में फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। करीब 2 महीने बाद कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। शिमला जिला में अब कुल मामले 10, 487 हो गए हैं। वही सक्रिय मामलों की संख्या 36 जबकि ठीक होने वाले 10,181 हैं।