Himachal Tonite

Go Beyond News

1 लाख 98 हजार 166 राशन कार्ड के माध्यम से 7 लाख 88 हजार 335 लोगों लाभान्वित

शिमला, 25 फरवरी – जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 1 लाख 98 हजार 166 राशन कार्ड के माध्यम से 7 लाख 88 हजार 335 लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है, जिसके तहत चीनी, चावल, आटा, दालें, नमक, तेल आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करवाई जा रही है। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पिछले छः माह से अब तक लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 574 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को 12 करोड़ 84 लाख 24 हजार 577 रुपये की आवश्यक वस्तुएं वितरित की गई। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में कार्यरत निरीक्षकों द्वारा विगत छः माह में 3279 निरीक्षण किए गए, जिसके तहत व्यापारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही करते हुए 87 हजार 409 रुपये की राशि सरकारी कोष में जमा की गई है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को 14 हजार 584 गैस कनैक्शन वितरित किए गए हैं, जिसमें 8093 लाभार्थियों को एक रिफिल सिलैंडर मुफ्त उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि इस वित्तिय वर्ष में अभी तक 1106 लाभार्थियों को गैस कनैक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कार्यरत 29 गैस एजेंसियों के माध्यम से विगत छः माह में 2 लाख 68 हजार 402 उपभोक्ताओं को 7 लाख 73 हजार 878 गैस सिलैंडरों की बिक्री की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि जिला शिमला में 2 आधार पंजीकरण केन्द्र कार्य कर रहे हैं, जिसमें उपायुक्त कार्यालय परिसर शिमला तथा रामपुर खण्ड शामिल हंै, जिसके तहत विगत छः माह में 11 हजार 128 आधार पंजीकृत किए जा चुके हैं।
इस अवसर पर उन्होंने जिला में नई उचित मूल्य की दुकानें खोलने के प्रस्ताव को अनुमोदित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *