Himachal Tonite

Go Beyond News

युवा वर्ग में नशे की समस्या अत्यंत विकराल रूप धारण करने की ओर अग्रसर – आदित्य नेगी

1 min read

शिमला, 24 फरवरी: नवनिर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न स्तरों पर चुन कर आए युवा प्रतिनिधि अपनी आकांक्षाओं और अपेक्षाओं के अनुरूप विकास और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए सदैव सक्रिय व अग्रणी होकर कार्य करें। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज जिला में पंचायती राज संस्थाओं के विभिन्न स्तरों पर नवनिर्वाचित युवा प्रधान, पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला एवं जागरूकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि युवाओं में अधिक ऊर्जा का संचार रहता है तथा सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि जमीन से जुड़े होने के कारण अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने और उसकी पूर्ति के लिए विभिन्न स्तरों तक पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिनिधि अपनी बैठकों में क्षेत्र के मामलों को प्रभावी रूप से उठाकर उसके समाधान के लिए हर संभव प्रयास करें। इस संबंध में यदि जिला प्रशासन द्वारा सहयोग की आवश्यकता हो तो अवश्य सूचित करें।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े युवा जनप्रतिनिधियों के लिए जिला प्रशासन का यह पहला प्रयास है ताकि विकास की मुख्य धारा में आप सबका भरपूर आपेक्षित सहयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 21 वर्ष से 35 वर्ष तक के युवा प्रतिनिधि भाग ले रहे है जो बहुत ही प्रतिभाशाली है और सम्भवतः अन्य क्षेत्रों में जाने की बजाए चुनाव का रास्ता चुनकर जनता की सेवा के लिए आगे आए वो अत्यंत सराहनीय है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए भी आज का यह कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों से इन कार्यक्रमों का गहनता से अध्ययन कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का आग्रह किया ताकि प्रदेश सरकार के कार्य पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके।

उन्होंने कहा कि युवा वर्ग में नशे की समस्या अत्यंत विकराल रूप धारण करने की ओर अग्रसर है, जिसके निवारण के लिए समाज के सभी वर्गों के साथ युवा निर्वाचित प्रतिनिधियों से अत्यधिक उम्मीद है, जिस पर खरा उतरने के लिए आपको प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधि अपनी पंचायत और वार्ड में खेल मैदान के निर्माण, पुस्तकालय निर्माण को प्राथमिकता दें ताकि युवाओं को इस ओर आकर्षित कर नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य मनरेगा व अन्य साधनों के माध्यम से सुगमता से किए जा सकते हैं तथा इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भी धन उपलब्धतता का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे के प्रभाव से बचाने के लिए प्रतिनिधि अपने स्तर पर उन्हें उत्साहित करें।

उन्होंने रामपुर में आरम्भ किए गए सहयोग कार्यक्रम के अनुरूप युवा प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्र में इस प्रकार के कार्यक्रम आरम्भ करने की सम्भावनाओं को तलाशने का आग्रह किया ताकि उस क्षेत्र में बच्चों को भविष्य निर्माण के लिए प्रति प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके तथा बच्चों को गलत रास्तों पर जाने से रोकने के लिए भी उचित दिशा दर्शन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिया जाएगा, जिसमें जिला प्रशासन भरपूर सहयोग देगा।

उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग से कार्य करवाने में प्रतिनिधियों को कठिनाई आ रही है तो वो स्थानीय अथवा जिला प्रशासन को सूचित करें, उन्हें पर्याप्त सहयोग प्रदान किया जाएगा।

दूर-दराज क्षेत्रों में मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिनिधि जोर-शोर से कार्य करें। कृषि व अन्य साधनों से ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए क्षेत्र में जल भण्डारण, टैंक निर्माण व पानी व्यवस्था व अन्य उपलब्धतता को प्राथमिकता प्रदान करना आवश्यक है।

मनरेगा के तहत विकास कार्यों की पूर्ति कर क्षेत्र की जनता को लाभ प्रदान करें तथा दृढ़ता से कार्य करते हुए गुणात्त्मक तथा अधिक से अधिक कार्य करने की क्षमता का प्रदर्शन करें।

जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा ने प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए स्थानीय विकास के लिए उनकी नई भूमिका पर स्वागत किया तथा भविष्य में परस्पर सहयोग कायम कर कार्य करने के प्रति आश्वासन दिया।

शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चैहान, कार्यकारी जिला कल्याण अधिकारी कपील शर्मा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण परियोजना अधिकारी संजय भगवती, खाद्य अधिकारी श्रवण कुमार, डाॅ. अशोक चैहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी, व्यापक शिक्षा एवं सूचना अधिकारी केसी जिश्टु तथा जिला समन्वयक आयुष्मान भारत एवं हिम केयर विशाली वर्मा ने विभिन्न सम्बद्ध विभागों से प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे में जागरूकता व जानकारी प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *