Himachal Tonite

Go Beyond News

छूटे कोरोना वारियर्ज व फ्रंटलाईन वर्कर तुरंत करवाएं वैक्सीनेशन

1 min read

Image Source Internet

कुल्लू, 24 फरवरी – मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुशील चंद्र ने बताया कि जिला में 4672 चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों तथा फ्रंटलाईन वर्करों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जाना था जिसमें से लगभग 3600 लोगों को यह टीका लगाया जा चुका है। इस तरह 80 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फ्रंटलाईन वर्करों में पैरा मिलिट्री के कुछ जवान बाहर ड्यिूटि पर हैं।

डाॅ. सुशील ने छूटे सभी कर्मियों जिनमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व हैल्पर तथा नगर परिषद के कर्मचारी शामिल हैं, से अपील की है कि वह अगले एक दो दिन में वैक्सीनेशन करवा लें। उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों के मोबाईल नम्बर सही नहीं हैं जिस कारण उन्हें संदेश प्राप्त नहीं हो रहा है। उन्होंने नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी व परियोजना अधिकारी डीआरडीए से आग्रह किया है कि वे अपने संस्थानों के कर्मियों को टीकाकरण के लिए पे्ररित करें। उन्होंने कहा कि बहुत से कोरोना योद्वाओं को दूसरा टीका भी लगाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि उक्त के अलावा आम लोगों को वैक्सीनेशन के लिए सरकार से अलग से दिशा-निर्देश आएंगे और यथानुसार लोगों में इसका प्रचार किया जाएगा।

वैक्सीनेशन बारे डाॅ. अतुल से करे सम्पर्क

कोविड-19 वैक्सीनेशन बारे यदि किसी प्रकार की शंका हो तो डाॅ. अतुल गुप्ता से उनके मोबाईल नम्बर 9816195771 पर सम्पर्क किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन पूरी तरह से सुरक्षित है और किसी भी व्यक्ति को इसे लगवाने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने लोगों से वायरस के बजाए वैक्सीन को चुनने की सलाह दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *