विकास प्रक्रिया में महिलाओं की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार का ध्येय-सुरेश भारद्वाज
1 min read
सोलन, फरवरी 14 – शहरी विकास, नगर नियोजन, आवास, विधि, संसदीय कार्य एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं विकास प्रक्रिया में महिलाओं की बराबर की भागीदारी सुनिश्चित करना प्रदेश सरकार का ध्येय है। सुरेश भारद्वाज आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममलीग में आयोजित 19वें जनमंच की अध्यक्षता कर रहे थे।
सुरेश भारद्वाज ने इस अवसर पर बेटी है अनमोल योजना एवं बेटी जनमोत्सव के लाभार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने रेडक्राॅस समिति सोलन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को किट भी वितरित की।
नगर नियोजन मंत्री ने कहा कि महिला उत्थान के लिए कार्यान्वित की जा रही प्रदेश की योजनाएं लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ महिला सशक्तिरण की दिशा में प्रभावी सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार यह प्रयास कर रही है कि लक्षित वर्गों की कन्याओं को उनके जन्म के समय से ही योजना के दायरे में लाया जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति में बेटी है अनमोल योजना विशेष रूप से सहायक रही है। उन्होंने कहा कि बेटी है अनमोल योजना के तहत बीपीएल परिवारों की 02 कन्याओं को उनके जन्म पर 12000-12000 रुपए की एफडी प्रदान की जाती हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि समाज में लड़का-लड़की के भेदभाव को समाप्त करने में सहायक बनें।
सुरेश भारद्वाज ने बेटी है अनमोल योजना के तहत आंगनबाड़ी वृत्त सायरी की भाविका, जन्नत, रूही ठाकुर, शारड़ाघाट वृत्त की हिमाक्षी एवं सृष्टि तथा वाकनाघाट वृत्त की केसर ठाकुर को 12000-12000 रुपए की एफडी प्रदान की।
उन्होंने इस अवसर पर ममलीग की दक्षिता एवं कृतिका, ध्यावला की चारवी तथा संस्कृति एवं शारड़ाघाट की याशिका को बेटी जन्मोत्सव के तहत सम्मानित भी किया।
सुरेश भारद्वाज ने आंगनबाड़ी केन्द्र समोत की आंगनबाड़ी सहायिका रीना, आंगनबाड़ी केन्द्र नेरी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लीला, आंगनबाड़ी केन्द्र डबलोग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अलका तथा आंगनबाड़ी केन्द्र जखड़यूं की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रचना को रेडक्राॅस समिति सोलन के सौजन्य से कोविड-19 से बचाव की किट भी प्रदान की।
उन्होंने इस अवसर पर सभी को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए शपथ भी दिलाई।
सुरेश भारद्वाज ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत आंवला का पौधा रोपित किया। उन्होंने लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत स्थापित हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर भी किए।
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदशर्नियों का भी अवलोकन किया।
आज आयोजित जनमंच में क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष आयुवर्ग के बच्चो के लिए पोलियो दवा बूथ भी स्थापित किया गया था। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा माह के तहत लोगांे को विभिन्न यातायात नियमों एवं सुरक्षित वाहन चलाने के विषय में भी जागरूक किया गया।