कार्टन बॉक्स पर जीएसटी दर 18% से घटाकर 12% करने के फैसले से बागवान खुश: चेतन बरागटा
जीएसटी काउंसिल ने सभी कार्टन बॉक्स पर 12% की एक समान जीएसटी दर निर्धारित करने की सिफारिश की है,जिससे देश के सभी सेब उत्पादकों को लाभ होगा। यह बात प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने कही।
उन्होंने कहा की इस विषय को वो लगातार केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री एवँ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा,नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद सुरेश कश्यप के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उठाते रहे है।
आज जीएसटी काउंसिल ने कार्टन बॉक्स पर जीएसटी घटाकर 18% से 12% करने की सिफारिश की है ,जिस फैसले का वो तहेदिल से स्वागत करते है। इस फैसले के कारण अब कार्टन बॉक्स बागवानों को हिफायती दामों पर मिलेगा। जिससे बागवान लाभांवित होगा।
चेतन ने कहा कि इस निर्णय के लिए वो हिमाचल प्रदेश के समस्त बागवानों की तरफ से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, वित मंत्री निर्मला सीतारमण और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का हार्दिक धन्यवाद करते है।