हैल्मेट, सीट बैल्ट बोझ नहीं, सुरक्षा कवच: आरटीओ
1 min readऊना, फरवरी: ड्राइविंग के दौरान हैल्मेट व सीट बैल्ट का इस्तेमाल करना बोझ नहीं बल्कि सुरक्षा कवच हैं। यह बात आरटीओ आरसी कटोच ने आज मेन बाजार टाहलीवाल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा मासिक अभियान के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में कही। अभियान के तहत आज जिला के चार स्थानों एसडी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संतोषगढ़, ट्रक यूनियन व मेन बाजार टाहलीवाल तथा ऊना में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये गये।
एआरटीओ राजेश कौशल की अध्यक्षता में संतोषगढ़ स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में आरके कलामंच के कलाकारों द्वारा गुड स्मेरिटन पर स्किट प्रस्तुत किया। इसके अलावा सड़क सुरक्षा पैमानों पर बच्चों को जागरुक व स्तर्क रहने की अपील की गई तथा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर आधारित प्रचार सामग्री वितरित की गई।
चालकों का आई-चैकअप, बांटे चश्मे
टाहलीवाल ट्रक यूनियन में विशेषज्ञ चिकित्सकों डाॅ. प्रवीण कुमार व सुरेश कुमार द्वारा ट्रक चालकों की आंखों की जांच की गई तथा चालकों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किये गये। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि जिला परिषद् सदस्य कमल सैणी, ट्रक यूनियन प्रधान अशोक कुमार, गुरनाम सिंह व अन्य पदाधिकारी, कमल ड्राइविंग स्कूल के मालिक व प्रशिक्षु तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मोटर साइकिल रैली निकाली
इस अवसर पर लड़के लड़कियों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के टी-शर्ट व टोपी पहने हुए टाहलीवाल से ललड़ी, पालकवाह, हरोली व रोड़ा गांव तक स्कूटर व मोटर साइकिल रैली निकाली तथा लोगों से यातायात नियमों के पालन बारे अपील की। रैली को हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। एसडीएम हरोली गौरव चैधरी ने रैली में भाग लेने वालों को प्रोत्साहन स्वरूप पुष्प भेंट किये।
फ्यूल अडल्ट्रेशन की हुई जांच
प्रिवहन विभाग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ऊना, पुलिस तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के सौजन्य से फ्यूल अडल्ट्रेशन की जांच की गई तथा चालकों को जागरुक किया गया तथा सुरक्षा नियमों के पंपलैट्स भी वितरित किये गये।