पहली बार स्वास्थ्य सेवाओं को इतना बड़ा बजट मिला – अविनाश
1 min readशिमला, फरवरी 02- भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कोरोना महामारी में इस वर्ष का बजट बनाना निश्चित रूप से एक जटिल काम था। परंतु प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक सर्वस्पर्शी बजट पेश किया है। यह आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह बजट अपने आप मे ही एक एतिहासिक बजट है और यह पहली बार हुआ है कि स्वास्थ्य सेवाओं को इतना बड़ा बजट मिला है।
उन्होंने कहा कोरोना महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था रिसेटिंग मोड में है, मुझे विश्वास है कि यह बजट भारत को इस अवसर का इस्तेमाल करके वैश्विक परिदर्श्य में मजबूती से उभरने में सहायक होगा और भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रथम दिन से ही किसानों के कल्याण के प्रति समर्पित हैं।
किसानों की आय को दोगुना करने के लिए अनेकों प्रयास किये गए है, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, लागत से डेढ़ गुना एमएसपी सुनिश्चित करना मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा जल जीवन मिशन (शहरी) के लिए पांच वर्ष में 2.87 लाख करोड़ रुपये परिव्यय किया जाएगा। शहरी स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के लिए 5 वर्ष की अवधि में 1,41,678 करोड़ रुपये का आवंटन। वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 42 शहरी केंद्रों के लिए 2,217 करोड़ रुपये का आवंटन। यह एक बहुत बड़ा कदम है।
उन्होंने कहा नए भारत के अवसंरचना के विकास में तेजी
• 2030 तक पर्याप्त रेल अवसंरचना विकसित करने का लक्ष्य।
• स्वदेश से विकसित स्वचालित ट्रेन सुरक्षा प्रणाली का शुभारंभ होगा।
• उज्ज्वला योजना में एक करोड़ लाभार्थियों को और जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचागत सुविधाओं में की गई अभूतपूर्व वृद्धि की गई है, स्वास्थ्य के लिए बजट परिव्यय बढ़कर 23,846 करोड़ , जिसमें पिछले वर्ष के सापेक्ष 137 % की वृद्धि हुई है, 6 वर्षों में लगभग 64,180 करोड़ रुपये के परिव्यय वाली नई पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का शुभारंभ हुआ है, कोविड -19 वैक्सीन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान, भारत में तैयार न्यूरोकोकल वैक्सीन अब देश भर में उपलब्ध होगी, बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए मिशन पोषण20 योजना लॉन्च की गई है।
उन्होंने कहा कि यह बजट एतिहासिक है और इसकी जितनी भी प्रशंसा करो वह कम है।