Himachal Tonite

Go Beyond News

पंचायती राज के प्रतिनिधियों को विकास में हर मदद करेगी सरकार: पठानिया

1 min read

 धर्मशाला में जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ की बैठक

धर्मशाला, 27 जनवरी  –  वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला में पंचायती राज चुनावों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया है तथा जिला परिषद अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा समर्थित जिला परिषद सदस्य की ताजपोशी तय है।
बुधवार को धर्मशाला के डीपोलो होटल में नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों एक साथ आयोजित बैठक में वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि कांगड़ा जिला में भाजपा समर्थित 38 जिला परिषद सदस्यों ने जीत हासिल की है। उन्होंने सभी जिला परिषद सदस्यों को बधाई देते हुए अपने अपने क्षेत्रों में मेहनत तथा ईमानदारी से कार्य करने के लिए भी कहा गया।
वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास के कृतसंकल्प है तथा गरीब तथा निर्धन लोगों के उत्थान के लिए अनेकों कार्यक्रम और योजनाएं प्रदेश सरकार की ओर कार्यान्वित की जा रही हैं जिसकी बदौलत ही पंचायती राज चुनावों में लोगों ने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को समर्थन दिया है। राकेश पठानिया ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत प्रतिनिधियों को ग्रामीण विकास में हरसंभव मदद मुहैया करवाएगी ताकि ग्रामीण स्तर और भी बेहतर सुविधाएं लोगों को प्रदान की जा सकें।
राकेश पठानिया ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के सुदृड़ीकरण के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 14वें वितायोग द्वारा वर्ष 2018-19 में तथा 2019-20 में 850 करोड़ रूपये तथा 15वें वितायोग की सिफारिश पर 214 करोड़ रूपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्राम पंचायतों को प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों में ई-पंचायत परियोजना लागू की गई है जिसके तहत सभी योजनाओं का लेखा जोखा साफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया जा रहा है इससे पंचायतों की कार्य कुशलता व पारदर्शिता बढ़ेगीै।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों के मानदेय में सम्मानजनक वृद्वि की है। पंचायत घरों में लोक सेवा केंद्रों के निर्माण के लिए भी चरणबद्व तरीके से कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।

Bahra University: Admissions Open 2025

Video with Image Frame
Frame

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *