अमित शाह व अल्फा के मध्य समझौता ज्ञापन पर दस्तखत, एतिहासिक
1 min readशिमला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा की भारत की आजादी के बाद के इतिहास की अत्यंत महत्वपूर्ण घटना आज घटित हुई जब देश के माननीय गृह मंत्री अमित भाई शाह, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिश्व शर्मा व अल्फा (United Liberation Front of Assam) के मध्य समझौता ज्ञापन पर दस्तखत हुए अर्थात असम और आसपास के क्षेत्र में शांति स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ।
ज्ञात रहे कि विगत 40-50 वर्षों में इस आतंकवाद के कारण 10 हजार से अधिक बेशकीमती जाने जा चुकी हैं। अरबों-खरबों की सम्पति स्वाह हो चुकी है और पूर्वोŸार क्षेत्र के विकास को भी ग्रहण लगा। आज श्री नरेन्द्र भाई मोदी सरकार ने अमित भाई शाह जी के प्रयासों से शांति बहाली का रास्ता साफ हुआ है। हम माननीय प्रधानमंत्री जी, गृह मंत्री जी व देश की जनता को बधाई देते हैं।