बबली देवी बनी जिला परिषद अध्यक्ष, नरेश कुमार दर्जी बने उपाध्यक्ष
हमीरपुर 28 जनवरी – वार्ड नंबर 3 दरोगण पति कोट से निर्वाचित बबली देवी को जिला परिषद हमीरपुर का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि वार्ड नंबर 5 जंगलरोपा से निर्वाचित नरेश कुमार दर्जी को उपाध्यक्ष चुना गया है। वीरवार को जिला परिषद के सम्मेलन हॉल में हुए नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की निर्वाचन प्रक्रिया भी पूर्ण कर ली गई। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने बबली देवी और नरेश कुमार दर्जी के निर्वाचन की घोषणा की।
इससे पहले उपायुक्त ने जिला परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ के तुरंत बाद परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया आरंभ की गई। इस दौरान बबली देवी को निर्विरोध अध्यक्ष और नरेश कुमार दर्जी को भी निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना गया।