उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट ने बीडीसी कण्डाघाट के नव निर्वाचित सदस्यों व प्रधानों-उप प्रधानों को दिलाई शपथ
1 min read![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2021/01/WP_20210128_11_33_33_Pro.jpg)
सोलन, जनवरी 28 – उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट डाॅ. संजीव धीमान ने आज कण्डाघाट स्थित राजकीय महाविद्यालय में खण्ड विकास समिति कण्डाघाट के सभी 15 नव निर्वाचित सदस्यों एवं विकास खण्ड कण्डाघाट की सभी 26 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं उप प्रधानों को शपथ दिलाई।
डाॅ. संजीव धीमान ने सर्वप्रथम खण्ड विकास समिति कण्डाघाट के 15 नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई। तदोपरांत सभी 26 ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं उप प्रधानों को शपथ दिलाई गई।
उपमण्डलाधिकारी ने इस अवसर पर बीडीसी कण्डाघाट के नव निर्वाचित सदस्यों तथा ग्राम पंचायतों के प्रधानों एवं उप प्रधानों को बधाई देते हुए आशा जताई कि लोकतन्त्र की महत्वपूर्ण इकाई पंचायती राज संस्थाओं के लिए चुने गए सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में विकास को नए आयाम देंगे। उन्होंने कहा कि नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सभी के सहयोग से विकास की परिकल्पना को साकार करने में योगदान देना होगा।