Himachal Tonite

Go Beyond News

सांसद भारत दर्शन के मेधावी पहुँचे गुजरात, आईआईएम, आईआईटी और विधानसभा का किया अवलोकन

छात्रों के सर्वांगीण विकास में शैक्षणिक यात्राओं का बड़ा रोल : अनुराग ठाकुर

27 अक्तूबर 2023, हिमाचल प्रदेश : केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर की अनूठी पहल सांसद भारत दर्शन योजना के दूसरे संस्करण में 21 छात्रों व 2 अध्यापकों का दल आज गुजरात पहुँच गया। गुजरात जे अहमदाबाद में छात्रों ने विश्वप्रसिद्ध आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी व गुजरात विधानसभा का अवलोकन किया । आईआईएम वे आईआईटी में सभी छात्रों ने इंस्टीट्यूट का विस्तृत भ्रमण किया व संस्थान के अध्यापकों व प्रशासकों से गहन चर्चा कर भविष्य से जुड़ी अपने शंकाओं का समाधान किया जहां पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सभी छात्रों का संस्थान में अभिनंदन किया व उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

सांसद भारत दर्शन के बारे में बात करते हुए श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा “ छात्रों के सर्वांगीण विकास में शैक्षणिक यात्राओं का बहुत बड़ा रोल है। बड़ा एक्सपोज़र उन्हें बड़ी चुनौतियों से जूझना सिखाता है। मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम इस दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है”

आगे बोलते हुए श्री अनुराग ठाकुर ने कहा “ मेरे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 21 मेधावी छात्र आज गुजरात पहुँचे हैं। उन्होंने अहमदाबाद में आईआईएम अहमदाबाद, आईआईटी गांधी नगर व गुजरात विधानसभा का भ्रमण किया। ऐसे बड़े ख्यातिप्राप्त संस्थानों को क़रीब से जाकर देखना, वहाँ के फ़ैकल्टी व प्रशासकों से बात करना ना सिर्फ़ उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा बल्कि सही करियर के चुनाव में भी मददगार साबित होगा। मैं सभी छात्रों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *