आईईसी यूनिवर्सिटी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस और राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह का सफल आयोजन
1 min readज़िला सोलन के अटल शिक्षा कुञ्ज स्थित प्रसिद्ध आईईसी यूनिवर्सिटी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस उत्साह के साथ मनाया गया और फार्मेसी के क्षेत्र में हमेशा ईमानदारी और जिम्मेदारी से काम करने की नैतिक शपथ भी ली गई। इस अवसर पर छात्रों ने एक शिविर भी लगाया जिसमें एम.फार्मा के छात्रों ने 300 से अधिक लोगों का बीएमआई हेल्थ चेकअप किया। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के छात्रों ने इस वर्ष की थीम ‘फार्मेसी सुदृढ़ीकरण स्वास्थ्य प्रणाली’ पर आधारित अनेक रंगोली और पोस्टर डिज़ाइन प्रस्तुत किये, जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में रविंदर एंड ग्रुप ने पहला स्थान और अर्चना एंड ग्रुप को दूसरा स्थान मिला वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवालिका और द्वितीय स्थान सौरव यादव ने प्राप्त किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० अशोक पुरी ने छात्रों को शुभकामनाएं दी और अपनी प्रतिज्ञा को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया।
इससे पूर्व आईईसी विश्वविद्यालय में “फार्माकोविजिलेंस में जनता का विश्वास बढ़ाना” विषय पर राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस सप्ताह भी मनाया, जिसमें चंडीगढ़ से वरिस्ट फार्माकोविजिलेंस वैज्ञानिक, सुश्री साक्षी गुप्ता ने फार्माकोविजिलेंस के दायरे पर व्याख्यान दिया जो छात्रों के लिए बहुत जानकारीपूर्ण और इंटरैक्टिव रहा। उनके साथ ही डॉ० तान्या अरोड़ा, एमबीबीएस सर्जन, चंडीगढ़ ने छात्रों को स्वस्थ जीवनशैली और शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के बारे में समझाया। इस अवसर पर उपस्थित श्री रोहित जैन, वरिष्ठ प्रबंधक, एक्सेंचर, गुरुग्राम ने छात्रों को कैरियर पर सुझाव दिए और सुश्री दीपा बिस्वास, लीड कंसल्टेंट, इंफोसिस ने छात्रों को ध्यान लगाना सिखाया। इस अवसर पर छात्रों ने नाटी, भांगड़ा और लोक नृत्य जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।