मंडी-मनाली हाईवे पर पर्यटन कारोबारियों का प्रदर्शन: सड़क के पुनर्निर्माण की मांग
1 min read
Image Source Internet
हिमाचल प्रदेश के मंडी-मनाली हाईवे पर पर्यटन कारोबारियों ने सड़क के पुनर्निर्माण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के सदस्यों ने भारी पत्थरों को उठाकर नदी किनारे क्रेटवॉल लगाने में भाग लिया। ठेकेदार के मिस्त्री और मजदूरों ने इस कार्य में भाग लिया है।
8 जुलाई को हुई बाढ़ ने मनाली से कुल्लू तक सड़क को भारी नुकसान पहुंचाया है, और इसके बाद सड़क के दुरुस्त न होने से पर्यटन कारोबारी चिंतित हैं। पर्यटन कारोबारी संगठनों ने उपायुक्त से मुलाकात कर आंदोलन की चेतावनी दी है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष बुद्धि प्रकाश ने 5 लोगों के साथ मनाली में क्रेटवॉल लगाने का कार्य किया है। प्रशासन, प्रदेश सरकार, और केंद्र सरकार ने हाईवे के पुनर्निर्माण कार्य के लिए काम शुरू किया है, लेकिन इसे डबललेन बनाने के लिए अब और श्रमदान की जरूरत है।