सेंट थॉमस विद्यालय में किया गया शिमला आपदा के वीर जवानों का सम्मान
1 min readशिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में आज दिनांक 02/08/2023 को अंतर सदन समूह देशभक्ति गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य मकसद शिमला में विभिन्न क्षेत्रों में आई त्रासदी और हमारे प्रिय छात्र स्वर्गीय सौरव, जिसका समरहिल शिव बावड़ी हादसे में देहांत हुआ था, उनको श्रद्धांजलि देना था और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिटी पुलिस और भारतीय सेना (इंजीनियर कोर) के जवानों द्वारा किये गए राहत कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित करना था।
इस प्रतियोगिता को दो भागो में बांटा गया था। पहले सदन में अंतर देशभक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसे सेंट थॉमस विद्यालय के 12 वीं कक्षा के छात्र सौरव को श्रद्धांजलि स्वरुप समर्पित किया गया था। स्वर्गीय सौरव जो कि 14 अगस्त को शिमला के समरहिल शिव बावड़ी में हुई त्रासदी में प्रभु चरणों में विलीन हो गया था।
वहीँ दूसरे चरण में NDRFएनडीआरएफ , SDRF एसडीआरएफ ,CITY POLICE,सिटी पुलिस और भारतीय सेना के जवानों को समर्पित किया गया जिन्होंने शिमला त्रासदी में अभिभूत कार्य किया और जन सेवा की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मीनाक्षी फेथ पॉल ने इस कार्यक्रम में शिरकत की जो कि विद्यालय की मैनेजमेंट कमेटी मेंबर हैं और साथ ही इवनिंग कॉलेज में प्राध्यापिका नियुक्त है।
वहीँ दूसरे चरण में NDRFएनडीआरएफ , SDRF एसडीआरएफ ,CITY POLICE,सिटी पुलिस , Indian Army भारतीय सेना के जवानों को समर्पित किया गया जिन्होंने शिमला त्रासदी में अभिभूत कार्य किया और जन सेवा की।
इस प्रतियोगिता में बतौर निर्णायक गण डॉ. स्नेह राजकीय महाविद्यालय कंडाघाट में बतौर सोशियोलॉजी असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हैं, दूसरे निर्णायक गण डॉ.अनूप जीबी पंत मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर में संगीत के प्रोफेसर नियुक्त हैं , इनके अलावा शिमलाके ऑकलैंड हाउस स्कूल गर्ल्स के संगीत के अध्यापक श्री संदीप जी शामिल थे।
इस कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति गीतों का प्रस्तुतीकरण किया गया जो कि कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अनुभाग के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग प्रस्तुत किया गया। विजेताओं को कार्यकम के उपरांत सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त में NDRF,SDRF,CITY POLICE, Indian Army के जवानों को विद्यालय की मैनेजमेंट मेंबर एवं सांध्यकालीन महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. मीनाक्षी फेथ पॉल और विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने आभार स्वरुप शाल एवं समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात जवानों ने अपने अनुभव एवं भावनाओं को सबके समक्ष सझा किया।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विधुप्रिया चक्रवर्ती ने धन्यवाद प्रस्ताव देकर सभी अतिथियों, जवानों का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आपदा के इस अवसर पर जिस तरह का अभूतपूर्व कार्य इन जवानो द्वारा किया गया है उसकी जितनी प्रसंशा की जाए उतनी कम है। भविष्य में भी छात्रों के अंदर अच्छे मूल्य विकसित करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम विद्यालय के आयोजित किए जाते रहेंगे ताकि छात्रों में देशभक्ति, राष्ट्र निर्माण , समाज सेवा आपदा में श्रम दान जैसे मूल्य विकसित हो सके.
इंटर हाउस ग्रुप देशभक्ति गीत के परिणाम इस प्रकार हैं:
कनिष्ट वर्ग में प्रथम स्थान: तोशकी सदन
द्वितीय स्थान: शिपकिला सदन
तृत्य स्थान: कस्तूरी सदन
चौथा स्थान:चिनार सदन
वरिष्ठ वर्ग में: प्रथम स्थान: चिनार सदन
द्वितीय स्थान: तोशकी सदन
तृत्य स्थान: कस्तूरी सदन
चौथा स्थान:शिपकिला सदन
ओवरआल टॉफी :तोशकी सदन