Himachal Tonite

Go Beyond News

बलदेयां के शोल गाँव में भारी लैंडस्लाइड में एक प्रवासी पति.पत्नी की दबनेे से मौत

1 min read

शिमला:- शिमला में बीती रात से हो रही भारी बारिश आफत की बारिश बन गई है.सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है, नदी नाले उफान पर है. शहर में जगह.जगह लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही है. शिमला के समीप बलदेयां के शोल गाँव में भारी लैंडस्लाइड में एक प्रवासी पति.पत्नी की दबनेे से मौत हो गई है.सूचना मिलते ही एसएचओ ढली, प्रभारी पीपी मशोबरा और पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आगामी कार्यवाही अमल में ला रहे हैं. दोनों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है. मृतकों की पहचान Jhalu Oraon S/ORangha Oraon Vill.Kairagani P.O.Tabela Tehsil.Chainpur Distt.Gumla Jharkand age about 28 year और Raj Kumari Devi W/O Jhalu Oraon add.as above age 21 year के रूप में हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *