शहर में स्वच्छता के दायित्व को समझे
![](https://himachaltonite.com/wp-content/uploads/2021/01/DSC_0095-scaled-1.jpg)
शिमला, 22 जनवरी – शहरी विकास, नगर नियोजन, सहकारिता एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां बचत भवन में प्रदेश में आयोजित होने वाले 50वें राज्यत्व दिवस के उपलक्ष्य में नगर निगम पार्षद एवं अधिकारियों की बैठक ली।
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न सौंदर्यीकरण एवं स्तरोन्नत योजनाओं पर नगर निगम की समीक्षा की तथा अधिकारियों से बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया, ताकि शहर का सर्वागीण विकास संभव हो सके।
उन्होंने शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से आह्वान किया कि वे राज्यत्व दिवस की 50वीं जयंती को भरपूर सहयोग प्रदान करें और इसे एक पर्व की तरह मनाए और शहर में स्वच्छता के दायित्व को समझे और स्थानीय लोगों को जागरूक करें।
इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली ने नगर निगम द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सौंदर्यीकरण योजनाओं पर विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया और उनमें आ रही समस्याओं के बारे में अवगत करवाया।